श्वेत प्रदर (LEUCORIA)=

यह स्त्रियों में होने वाला एक रोग है जिसमे स्त्रियों को सफेद एवं बदबूदार पानी आता रहता है जिससे स्त्रियों में थकावट , कमर में दर्द , चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना आदि लक्षण भी होते है साथ ही चड़चिडा पन भी होने लगता है ।

--ईस रोग की सफल चिकित्सा--


  • प्रदरान्तक रस 10 ग्राम
  • प्रवाल पिष्टी 10 ग्राम
  • कुकुटाण्डक त्वक् भस्म 10 ग्राम
  • गिलोय सत्व 10 ग्राम
  • त्रिबंग भस्म 5 ग्राम
  • स्वर्णभस्म 1 ग्राम 


उपरोक्त ओषधियों को भलीभांति घोटकर 20 कागज की पुड़िया में बांध लें फिर एक पुड़िया सुबह एक शाम को लें।।
द्राक्षावलेह एक चमच सुबह एक चमच शाम को लें । पत्रंगासव 20 ml सुबह 20 ml शाम को लें
यह दवा दो माह तक सेवन करने से श्वेत प्रदर रोग का हमेशा के लिए नाश होता है ।
Previous Post Next Post