नारियल तेल और बेकिंग सोडा से बढ़ाएं त्वचा की चमक, इस तरह इस्तेमाल करें



हर कोई अपनी स्किन को खूबसूरत और चमकदार बनाने की चाहत रखता है। आजकल के हमारे मसालेदार खाने और प्रदूषण नहीं त्वचा की चमक को बहुत नुकसान पहुंचाया है। बहुत के नुस्खे और उपायों के बाद भी त्वचा की चमक वापस नहीं आ पाती है।पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है जिस कारण उन्हें अपनी त्वचा पर चीजों का इस्तेमाल बहुत ध्यान से करना होता है। किसी के लिए भी अपनी स्किन की गैर जिम्मेदारी बहुत नुकसानदेह साबित होती है। यही कारण है कि स्किन के लिए बहुत ही रिसर्च और सोच समझ के साथ स्किन केयर उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए।इसके साथ ही आप घरेलू उपायों के इस्तेमाल से भी अपनी स्किन की खोई हुई चमक को वापस पा सकते हैं।यदि नारियल तेल के साथ बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाए तो यह स्किन के लिए बहुत ही गुणकारी और फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी आसानी के साथ कर सकते हैं। आज हम नारियल तेल और बेकिंग सोडा का स्किन के लिए इस्तेमाल, उसके फायदे और तरीकों के बारे में बात करेंगे।

1. टेनिंग की समस्या का समाधान

यदि आपके चेहरे पर टेनिंग की समस्या है तो आप बेकिंग सोडा और नारियल के मिश्रण से इसका उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच नारियल के तेल में एक चम्मच बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को आप अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। 5 मिनट तक आप मसाज करते रहें।इसके बाद आप गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें। यह मिश्रण आपके चेहरे को साफ कर देगा और टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी।

2. डार्क सर्कल और एजिंग की समस्या का समाधान

उम्र बढ़ने के साथ-साथ चेहरे पर डार्क सर्कल और एजिंग के प्रभाव आने लगते है। आजकल के युवाओं में भी डार्क सर्कल की समस्या को बड़े स्तर पर देखा जा रहा है। इन दोनों समस्याओं का समाधान नारियल तेल और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से किया जा सकता है।इसके लिए आप एक चम्मच नारियल के तेल में एक चुटकी बेकिंग सोडा को अच्छी तरह मिक्स कर रखें। अब इसे अपने चेहरे के डार्क सर्कल वाले हिस्से पर लगा ले। जब यह पेस्ट सूख जाए तो ठंडे पानी से इसे साफ कर ले।इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे के डार्क सर्कल और एजिंग की समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी।

यह तेल नारियल तेल और बेकिंग सोडा से त्वचा पर होने वाले कुछ फायदे। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करें।

Previous Post Next Post