ढलती आयु में सेक्स पॉवर बनाये रखने वाले नुस्खे
*************************************
योवनावस्था में काम का वेग जितना रहता है, उतना वेग आगे के समय में नहीं रह पाता |
दरअसल सेक्स पॉवर शारीरिक शक्ति पर निर्भर करती है जो बुढ़ापे की ओर बढ़ते शरीर में कम होने लगती है |

आयुर्वेदाचार्यो ने इन सारी बातों को ध्यान रखते हुए बाजीकरण ओषधियों का प्रावधान किया है, इन ओषधियों का सेवन हर विवाहित व्यक्ति को साल में सर्दियों के ३-४ महीने तक अवशय करते रहना चाहिए ताकि सालभर तक सेक्स पॉवर बनी रहे खासकर ४० साल के बाद तो विशेष उपयोगी रहती है , बाजीकारक ओषधियां|

बाजीकारक ओषधियां तो बहुत है लेकिन यहॉ कुछ आसान ओषधियां की जानकारी दी जा रही है ......

★असगंध के ५ गराम चूरन को सुबह - शाम घी , शहद, ओर मिश्री में मिलाकर सेवन करे

★इसके इलावा लौह १००० पुट्ठी , अभ्रक १००० पुट्ठी , बंग १०० पुट्ठी , मोती , चांदी , हीरा , सोना , केशर , कशतूरी , सिद्ध मकरध्वज जैसे बहुमुल्य योग समर्थानुसार सेवन कर सकते है ।

★असगंध , सफेद मूसली, काली मूसली ५००-५०० ग्राम लेकर कूट पीस कर रखें
दस गुना दूध मे इसे पकायें ओर निरंतर चलाते रहे , ताकि दूध या ओषधि जलने न पायें
जब दूध खोवा सा हो जाए तब उसे उतारकर छाया में सुखा दे, सूख जाने पर बराबर की मिश्री मिलाकर अमृतवान में भर दें ओर उसका मूंह बांधकर रख दे।
20-30 ग्राम खाकर ऊपर से दूध पीवें ।

★इसके ईलावा मकरध्वज वटी , मन्मथ रस , कामचूड़ामणी रस ,मूसली पाक,कौच पाक,वृहत पूर्ण चंद्र रस,रसेंद्र चूडामणी रस,कामिनीविद्रावण रस ,वीर्य स्तंबक वटी ,सिद्ध मकरध्वज ,मोती ,सोना भस्म ,हीरा भस्म,चांदी भस्म आदि सैक्ड़ो रस रसायन है , जिनका सेवन लाभकारी है
Previous Post Next Post