आंखों के आस पास की झुर्रियां तो अपनाएं ये टिप्स
आंखें हमारे शरीर का बहुत अहम हिस्सा हैं, उतनी की इनके आस-पास की त्वचा संवेदनशील भी होती है। उम्र बढ़ने के साथ साथ आंखों के आस पास की त्वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं लेकिन कुछ लोंगो के तो जवानी में ही ऐसा होना शुरु हो जाता है। चेहरे पर कसाव का कम होना कोलाजेन की कमी की वजह से होता है, जिसकी वजह से झुर्रियां पड़ने लगती हैं। अगर आपकी लाइफस्टाइल अच्छी नही है या फिर आपका आहार पौष्टिक नहीं है तो, आपको यह समस्या आ सकती है। लेकिन ऐसे कई घरेलू टिप्स हैं, जिसकी मदद से आप आंखों के आस पास की झुर्रियों को कम कर सकती हैं। इसके साथ ही सही समय पर और सही मात्रा में फल, पत्तेदार सब्जियाँ, मछली, और अन्य उम्र बढ़ने से रोकने वाली चीजें, प्रोटीन और मिनरल्स वाला भोजन खाइए। अगर आपकी स्किन में नमी नहीं है तो जाहिर सी बात है कि झुर्रियां पड़ेंगी ही। अगर आप अपनी स्किन को पूरी नमी दें या फिर चेहरे पर मॉइस्चराजर लगाएं तो महीन रेखाएं कम होती हुई गायब हो जाती है। अगर आप आँखों या पलकों से झुर्रियां हटाना चाहती हैं तो आपको आवश्यक रूप से अधिक पानी पीने की ज़रूरत है। दिन में कम से कम 7 गिलास पानी ज़रूर पीना चाहिए। आपने देखा होगा कि ऐसी महिलाएं जो कम पानी पीने की आदत का शिकार होती हैं उन्हें त्वचा से सम्बंधित परेशानियाँ ज्यादा होती हैं। रूखी त्वचा में अक्सर झुर्रियां पड़ने लगती हैं और अगर ड्राई स्किन को समय समय पर स्क्रबब कर के ना हटाया गया तो वह त्वचा पर जमने लगती है। बाज़ार में मिलने वाले उत्पादों की जगह एक्सफ़ोलिएट करने के लिए घरेलू या प्राकृतिक तरीका बेहतर होता है। अगर आपके आंखों के आस पास की झुर्रियां कम नहीं हो पा रही हैं, तो मेकअप का भी सहारा लिया जा सकता है। कोशिश करें कि आंखों के आस पास बड़ी ही खूबसूरती के साथ कंसीलर लगाएं। कंसीलर लगाते वक्त ब्रश या ऊँगली की मदद से सीधे झुर्रियों वाली जगह पर लगा कर रिंकल्स को कवर करने का प्रयास करें। फिर इसके ऊपर आप फाउंडेशन लगा कर पूरी स्किन को बढियां तरीके से कवर कर लें। आंखों के आस पास की झुर्रियों को कम करने का सही तरीका है कि आप वहां कि मसाज कर के उस जगह का ब्लड सर्कुलेशन तेज कर दें। इससे खून दृारा आंखों की आस पास की नसों को पोषण और ऑक्सीजन पहुंचेगा और डैमेज स्किन फिर से रिपेयर हो जाएगी। मसाज करने के लिये हमेशा एक अच्छी आई क्रीम या फिर तेल जैसे, जैतून तेल या नारियल तेल का प्रयोग करें।